आने वाले कुछ महीनों में सासाराम के लोगों को गैस पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके लिए काम अंतिम चरण में चल रहा है। बता दें कि लगातार कई महीने तक कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से इस परियोजना के क्रियान्वयन में देरी हो गई। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। अब तक शहर में आधे से अधिक इलाके में पाइपलाइन बिछा दी गई है। चुकी इस कार्य को अप्रैल तक पूरा कर लेना था। लेकिन लॉकडाउन के कारण मार्च महीना में ही इसके कार्य को रोक दिया गया। अब जबकि लॉकडाउन खत्म हुआ हैए तेज गति से यह कार्य चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें