मुज़फ़्फ़रपुर के औराईए कटरा और गायघाट प्रखंड की प्रमुख नदी बागमती के जलस्तर मे हुई बृद्धि के साथ कटाव तेज हो गया है।गायघाट में कटाव में एक झोपड़ी बह गई। दूसरी ओर कटरा व औराई के दर्जनों गांव में आवागमन का संकट उत्पन्न हो गया है।गायघाट प्रखण्ड के भटगामा गांव में बाढ़ की पानी से हो रहे कटाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें