कोरोना महामारी में पटना के NMCH में भर्ती 45 साल के सख्श जो सीतामढ़ी का रहने वाला है उसकी मौत हो गयी,बिहार में कोरोना वायरस से चौथे व्यक्ति की मौत हुई। वही बिहार में कोरोना के 12 पॉजिटिव केस मिले हैं.जिससे मरीज की संख्या बढ़कर 481 हो गयी है। 2 मरीज कटिहार से मिला है वही सारण से 1 मरीज की पुस्टि हुई है


CHANNEL NO-264 ON GTPL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें