यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, मई 22, 2020

पाटलिपुत्र परिषद् ने वट का पौधा लगाकर मनाया वट-सावित्री पूजन, मास्क भी बांटे


पटनासिटी --कोरोना संकट के समय पाटलिपुत्र परिषद ने शुक्रवार को जेष्ठ अमावस्या पर पारंपरिक वट सावित्री पूजन को नये रूप में मनाया।इस अवसर पर गुरु गोविंद पथ स्थित अनंत लाल धर्मशाला और हनुमान मंदिर परिसर में वट वृक्ष की पूजा तो की ही गई, महिलाओं ने मनोज कमलिया स्टेडियम के पास वट वृक्ष का पौधा भी रोपा। नये पौधे की विधिवत पूजा की गई। पूरे कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और रक्षा सूत्र ( नारा) बांध कर सौभाग्य की कामना की। परिषद् के सहयोग से पुलिस-प्रशासन संग व्रतियों के बीच मास्क का वितरण किया गया। पाटलिपुत्र परिषद के  महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि वट- सावित्री पूजन भी पेड़ और प्रकृति को बचाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, वट सावित्री पूजन करने वाले समाज के लोग भी न पुराने वट वृक्ष बचाने की चिंता कर रहे हैं, न कोई नये पौधे लगा रहा है। परिणाम स्वरूप गर्मी बढ़ रही है। बीजेपी नेता संजीव यादव ने दुख के साथ याद किया अकेले गुरु गोविंद पथ ही दो साल में अपने दो विशाल वट वृक्ष खो चुका है। आज एक वट वृक्ष लगा कर हमने पुरखों का कर्ज उतारने की छोटी-सी कोशिश की। वट पूजन कार्यक्रम में परिषद के पूर्व अध्यक्ष शशिशेखर रस्तोगी,श्याम सुंदर शर्मा, कुमार दिनेश,अरुण उपाध्याय, पप्पू मोदी,मनोज यादव,विजय मिश्र,हिमांशु कुमार,सत्येंद्र सिंह (कल्लू) भी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट :राज कृष्णन
प्लस न्यूज़, पटना सिटी


       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top