हेमंत सोरेन ने एक निजी अखबार को साक्षात्कार देने के दौरान यह आरोप लगाया था कि सीएम रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ में जमीन में काफी पैसे इन्वेस्ट किए हैं. इसका जवाब देते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि किसी भी आरोप को लगाने से पहले व्यक्ति को सोचना चाहिए. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को खुली चुनौती दी है. रघुवर ने कहा है कि हेमंत सोरेन हम पर लगाए आरोपों को प्रमाणित करें. उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह का कोई जमीन की खरीद बिक्री प्रमाणित हुआ तो वह जमीन मैं हेमंत सोरेन के नाम कर दूंगा.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें