झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने चतरा में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हेमंत बाबू से पूछना चाहता हूं कि जब झारखंड के युवा राज्य के लिए जान दे रहे थे, तो कांग्रेस क्या कर रही थी. सैकड़ों युवाओं की जान गई, लेकिन अलग झारखंड नहीं बना. यह अटल जी की सरकार में बना. अटल जी ने झारखंड को बनाया, मोदी और रघुवर सरकार ने इसे संवारा है.'
बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट यह तय करेगा कि झारखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा या भ्रष्टाचार के रास्ते पर. उन्होंने कहा, 'सूबे में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार जब-जब बनी, करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन रघुवर सरकार बेदाग होकर झारखंड का विकास किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट यह तय करेगा कि झारखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा या भ्रष्टाचार के रास्ते पर. उन्होंने कहा, 'सूबे में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार जब-जब बनी, करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन रघुवर सरकार बेदाग होकर झारखंड का विकास किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें