बिहार के पूर्णिया में उप-मुखिया पप्पू यादव हत्याकांड का एसपी विशाल शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी उप-मुखिया संगीता देवी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.... उप-मुखिया संगीता देवी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था, जिसमें उसका पति बाधा बन रहा था. .....जिस वजह से पति की हत्या करवा दी......पुलिस को उनके पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस, बाइक औऱ मोबाइल भी वरामद किया है.........एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की पत्नी संगीता देवी का गांव के ही ललन यादव के साथ अवैध संबंध था, जिसमें पप्पू यादव बाधक बन रहा था. इससे नाराज संगीता देवी ने ही अपने पति की हत्या कराने के लिये मुंगेर के सुपारी किलर संतोष चौधरी को पांच लाख की सुपारी दी थी......


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें