मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह एके-47 राइफल बरामदगी मामले में फरारी के दौरान अपनी बेटी-दामाद के पास दिल्ली में थे....दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिए गए अनंत सिंह से जब पटना के महिला थाने में पहले दिन पूछताछ की गई कि वह फरारी के दौरान कहां थे.फरारी के दौरान अनंत सिंह देहरादून भी गए थे.....अनंत सिंह से पहले पटना के ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा ने पूछताछ की. उसके बाद बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने भी कई सवाल किए. लिपि सिंह ने अनंत से एक के बाद एक 40 सवाल किए, जिनेमें से अनंंत सिंह ने कुछ का जवाब दिया तो कुछ का जवाब देने से बचते रहे....रविवार को रिमांड अवधि का दूसरा दिन है. पुलिस की टीम अनंत सिंह से फिर पूछताछ करेगी.......


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें