बिहार प्रदेश आयुष चिकित्सक संघ की राज्यस्तरीय बैठक लंगर टोली स्थित दूबे क्लिनिक में आयोजित की गई.--.बैठक की अध्यक्षता विष्वप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य व दूबे क्लिनिक के निदेशक डॉ सुनील दूबे ने की........बैठक में राज्य के सभी जिलों से सैकडों आयुश चिकित्सक शामिल हुए.[[..इस अवसर पर डॉ दूबे ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विशय है कि केंद्र सरकार ने नेषनल मेडिकल कमीषन विधेयक के माध्यम से आयुश डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान ला खड़ा किया है.] ] आगे उन्होंने बताया कि एलौपैथिक डॉक्टरों के विरोध के वाबजूद केंद्र सरकार ने इस विधेयक को लोकसभा व राज्यसभा में पारित कराया.....और अब यह कानून का रूप ले चुका है.....डॉ सुनील दूबे अपनी तरफ से और सभी आयुष डॉक्टरों की तरफ से प्रधानमंत्री ,केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री और आयुष मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं................................
Live News
शुक्रवार, अगस्त 23, 2019
बिहार प्रदेश आयुष चिकित्सक संघ की राज्यस्तरीय बैठक दूबे क्लिनिक में आयोजित
Labels:
breakingnews
health
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
health,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें