यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अगस्त 23, 2019

अनंत सिंह के सरेंडर से बिहार पुलिस हाथ मलती रह गई


अनंत सिंह के सरेंडर पर खुद को 'शाबासी' दे रही नीतीश सरकार, विपक्ष ने कहा- पुलिस की साख पर सवाल
                                         

16 अगस्त को घर से एके-47 राइफल मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह  तमाम पुलिसिया बंदोबस्त और सरकारी दावों को धता बताते हुए दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर तो  कर दिया लेकिन...............अब इस मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. सबसे खास ये है कि जेडीयू और बीजेपी इस सरेंडर को भी अपनी कामयाबी करार दे रही है, वहीं विपक्ष ने इसे शासन व्यवस्था की नकामी करार दिया है......राजद ने पुलिस और सरकार की साख पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनंत सिंह के सरेंडर से बिहार पुलिस की भद पिट गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंज तिवारी ने कहा कि इस मामले में सरकार और पुलिस के सभी दावे फेल हो गए...अनंत सिंह ने अपने दावे के मुताबिक सरेंडर ही किया और बिहार पुलिस हाथ मलती रह गई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top