यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जुलाई 18, 2019

RRB Paramedical 2019: पैरामेडिकल परीक्षा कल

RRB Paramedical 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल की परीक्षा कल से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 21 जुलाई तक चलेगी.-----प्रोशनल एबिलिटी से 70 अंक के सवाल होंगे. जनरल अवेयरनेस के 10 अंक के सवाल होंगे. जनरल अर्थमेटि, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 10 सवाल होंगे, जो 10 अंकों के होंगे. जनरल साइंस से भी 10 अंकों के सवाल होंगे. परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिये उम्‍मीदवारों को 1 अंक प्राप्‍त होगा. परीक्षा कुल डेढ़ घंटे की होगी. जबकि PwBD उम्‍मीदवारों के लिये परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.---

परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ और ID प्रूफ जरूरी है. RRB की रीजनल वेबसाइट से एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ के बगैर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं म‍िलेगा.-----

                                            Image result for RRB Paramedical 2019 image

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top