बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माना है कि राज्य में हत्या के मामलो में बढ़ोतरी हुई -- लेकिन रेप ,चोरी जैसे अन्य अपराध से जुड़े अन्य मामलों में कमी आई है-----आगे उन्होंने कहा की राज्य में अपराध की घटनाएं न हों, इनकी रोकथाम के लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहता हूं.------नितीश कुमार ने सदन में कहा की साल 2018 से 2019 की तुलना करें तो चोरी, डकैती, रेप और सांप्रदायिक घटना में कमी आ रही है. फिरौती जैसे मामले कम हुए हैं लेकिन हत्या जैसे मामलों में वृद्धि हुई है-----सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया कुछ ज्यादा ही एक्टिव है और उसका परिणाम भी मालूम है. नीतीश ने विधानसभा में अपराध से जुड़े आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि पहले जहां अपहरण के केस ज्यादा आते थे,मालूम हो कि बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश के सहयोगी बीजेपी के कई नेता भी सीएम और राज्य की शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें