पटना में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पकड़ी गई भोजपुर की अनिता के अनुसार उसने पुलिस के सामने बताया था कि वह पटना में संजय पासवान उर्फ पंडित उर्फ जीजा के कहने पर लड़कियों को गलत काम के लिए भेजता था. साथ ही उससे भी देह व्यापार करवाया जाता था.अनिता के अनुसार संदेश थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव निवासी संजय राम की पूर्व पत्नी है. मिली जानकारी के अनुसार अनिता की शादी 2003 में हुई थी और 2013 में ही तलाक हो गया था. इसके बाद वह आरा के एक डॉक्टर के पास काम करने लगी. बाद में जिले के एक विधायक के पास काम करने लगी.बता दें कि सेक्स रैकेट में फंसाई गई भोजपुर की नाबालिग बच्ची के भाई के आवेदन में अनिता देवी और पटना के संजीत को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपी विधायक और इंजीनियर का नाम अभी तक सामने नहीं आया है.
Live News
शनिवार, जुलाई 27, 2019
भोजपुर सेक्स रैकेट...जीजा के कहने पर लड़कियों को गलत काम के लिए भेजता था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें