मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की मंशा के साथ बढ़ रहे छात्र राजद का आक्रोश मार्च इनकम टैक्स चौराहे पर पहुंचा.----तेजप्रताप यादव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकली बड़ी संख्या में छात्र आरजेडी के सदस्य की पुलिस के साथ नोक-झोंक हुई है. पुलिस ने आयकर गोलंबर के पास छात्र आरजेडी पर लाठीचार्ज भी किया -जब पुलिस ने रोका तो छात्र रोड़ेबाजी पर उतर आए इसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजी.---देश में गिरती शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध निकाले गए इस आक्रोश मार्च के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. जिसके बावजूद आरजेडी का युवा दस्ता आगे बढ़ना चाह रहा था. इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचने पर जब छात्रों को प्रतिबंधित इलाके में जाने से रोका गया तो छात्र जिद पर अड़ गए........


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें