यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, जून 16, 2019

निशांत सर्राफ हत्याकांड का खुलासा बहुत जल्द --DIG

निशांत सर्राफ हत्याकांड का पुलिस बहुत जल्द खुलासा कर सकती हैं, DIG राजेश कुमार के मुताबिक निशांत सर्राफ की पत्नी अलका का किसी और से भी बात होता था और अलका निशांत से तलाक लेकर उसी से शादी करना चाहती थी. ...हालांकि निशांत ने बहुत मनाने की कोशिस की. इसके लिए वो लंदन भी घूमने गया जिससे उसकी पत्नी मान जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अंततः निशांत ने अपनी ज़िन्दगी से हार मानते हुए अपने परिवार को गोली मारकर खुद भी गोली मार कर आत्म हत्या कर ली, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अलका सर्राफ के नंबर का भी CDR निकलवाएगी जिससे उस लड़के का पता चल सके जिससे बात करती थी और फिर पुलिस उससे भी पूछ ताछ कर पूरे मामले का खुलासा कर सके






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top