आरजेडी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने पार्टी पर ज्यादाती करने और नाइंसाफी का आरोप लगाया न्होंने कहा कि अगर पार्टी ने 18 अप्रैल तक कोई फैसला नहीं लिया तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा और मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.फातमी ने कहा कि राजद का मैं एक बड़ा मुस्लिम चेहरा माना जाता हूं. मुझे आश्वासन दिया गया था जिस कारण मैं मधुबनी में पिछले छह महीने से लगा हुआ था, लेकिन किनकी साज़िश से मेरी टिकट कट गई-फातमी ने यह भी साफ किया कि अगर शकील अहमद को कांग्रेस मधुबनी से अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे---------------
Live News
शनिवार, अप्रैल 13, 2019
'RJD ने मेरे साथ नाइंसाफी की---अली अशरफ फातमी
Labels:
Bigbreaking
Hindi
Hindi
Labels:
Bigbreaking,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें