बिहार के जहानाबाद में एनएच-110 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया ----बाइक सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो अन्य लोग जख्मी भी हो गए-----घटना पारस बिगहा थाना क्षेत्र के बढ़ेता छिलका के समीप की है.---मरने वालों में जहानाबाद के राजद विधायक सुदय यादव के ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल है.------

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें