पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के वैशाली में एक बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट घटित होने से बच गया ----- बरौनी सोनपुर रेल खंड के सह्देय बुजुर्ग़ स्टेशन के पास रेलवे लाइन दोहरीकरण मे लगी पोकलेन मशीन ट्रेन से टकरा गई---इस दौरान रेल यात्रियों को हल्की चोटें भी आई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पोकलेन मशीन में लोगों ने तोड़फोड़ भी की----जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा ट्रेन के इंजन से टकराते हुए कई डब्बो से भी टकरा गया जिससे बोगी के खिड़की के समीप बैठे रेल यात्रियों चोटे आईं-----हाजीपुर,

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें