बिहार के किशनगंज में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर इशारो इशारों में ऐसा निशाना लगाया जो सीधे दिल में जा लगी ----------ओवैसी ने कहा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी लैला-मजनूं जैसी है----ओवैसी ने कहा कि इस आशिकी की दास्तान जब भी लिखी जाएगी तो इसमें लिखा जाएगा इनकी आशिकी के दौरान हिन्दुस्तान में हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत पनपी-------------------ओवैसी ने कहा मुझसे मत पूछिए इसमें लैला कौन है और मजनूं कौन है-----------बिहार की किशनगंज, पूर्णियां और कटिहार जैसी सीमांचल की सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान है----एआईएमआईएम ने स्थानीय नेता अख्तरुल इमान को टिकट दिया है----
Live News
रविवार, अप्रैल 14, 2019
आशिकी के दौरान हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत पनपी--ओवैसी
Labels:
Bigbreaking
Hindi
kisanganj
politics
politics
Labels:
Bigbreaking,
Hindi,
kisanganj,
politics
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें