एंकर-बिहार सरकार की
पूर्व मंत्री और
भाजपा की वरिष्ठ
नेता रेणु कुशवाहा
समेत कई पूर्व
विधयकों और नेताओं
ने भाजपा के
सभी पदों से
इस्तीफा दे दिया
है। संवाददाताओं से
बातचीत करते हुए
रेणु कुशवाहा ने
कहा कि मैं
2014 में नरेंद्र मोदी के
सबका ‘‘साथ सबका
विकास‘‘ के सिद्धांत
से प्रभावित हुई
थी और बिहार
सरकार से इस्तीफा
देकर भाजपा को
जॉइन किया था।
लेकिन पांच वर्ष
बीतने के बाद
जिस तरह से
टिकट का वितरण
हुआ उसमंे भाजपा की पोल
खुल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें