यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अप्रैल 02, 2019

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019::NDA को 32 या 33 सीट मिल सकती हैं --सर्वे

... .लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतीक पार्टी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट चुकी हैं ........लेकिन न्यूज़ चैनल ने सर्वे भी कर डाला कि कौन कहा से जीत रहा हैं. ......मिथिलांचल से लेकर मगध, यहां जानें बिहार की किस रीजन में कौन मार रहा है बाजी
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते में 31 सीटें गई थीं. उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं थे लेकिन इस बार नीतीश कुमार की वापसी हो गई है. वहीं महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अलावे चार अन्य पार्टियां शामिल हैं......लोकसभा चुनाव 2019: 17वें लोकसभा चुनाव के लिए 40 सीटों वाले राज्य बिहार में एनडीए खुद को मजबूत बता रही है. वहीं आरजेडी और कांग्रेस के साथ चार अन्य दल महागठबंधन के बैनर के तले चुनाव लड़ रहे हैं........ सर्वे के मुताबिक बिहार की चालीस सीटों में से एनडीए के खाते में 32 से 33 सीटें जा सकती हैं रही हैं वहीं यूपीए के खाते में 7 से 8 सीटें जा सकती हैं . एक अनुमान के मुताबिक 1 से 2 सीट आगे पीछे भी हो सकती हैं. ........यहां बिहार की हर रीजन की सीटों पर सर्वे के नतीजे बताए गए हैं.

उत्तर बिहार रीजन- 12 सीटें


वाल्मीकिनगर- NDA- जेडीयू


प. चंपारण- NDA बीजेपी


पूर्वी चंपारण- NDA बीजेपी


शिवहर - NDA बीजेपी


सीतामढ़ी- UPA- आरजेडी


मुजफ्फरपुर- NDA- बीजेपी


वैशाली- NDA- एलजेपी


हाजीपुर- NDA- एलजेपी


सारण- NDA- बीजेपी


सीवान- NDA- जेडीय़ू


महाराजगंज- NDA- बीजेपी


गोपालगंज - NDA- जेडीय़ू


सीतामढ़ी की सीट एनडीए की सीट थी लेकिन इस बार हारने का अनुमान है. जेडीयू के वरुण कुमार उम्मीदवार हैं. जो पेशे से डॉक्टर हैं और राजनीति से रिश्ता नहीं रहा है.
. .....उत्तर बिहार रीजन की 12 सीटों में 11 पर NDA का कब्जा, सीतामढ़ी सीट RJD के खाते में

......पूर्वी बिहार रीजन में चार सीटों पर NDA का कब्जा, फिर जीत सकते हैं चिराग पासवान
. .......बेगूसराय में कन्हैया कुमार को झटका, गिरिराज सिंह की जीत का अनुमान
...........पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा के 'हाथ' से फिसल सकती है जीत

                 मिथिलांचल रीजन- नौ सीटें


झंझारपुर- NDA- जेडीयू


मधुबनी- NDA- बीजेपी


दरभंगा- NDA- बीजेपी


समस्तीपुर- NDA- एलजेपी


उजियारपुर,- NDA- बीजेपी


सुपौल- NDA- जेडीयू


मधेपुरा- NDA- जेडीय़ू


खगड़िया- NDA- एलजेपी


बेगूसराय - NDA- बीजेपी


एनडीए का मिथिलांचल में क्लीन स्वीप है. पिछली बार दो सीट सुपौल और मधेपुरा पति-पत्नी के खाते में थी. सुपौल से रंजीत रंजन कांग्रेस और मधेपुरा से पप्पू यादव आरजेडी से सांसद थे. लेकिन सर्वे के मुताबिक दोनों हार रहे हैं.


सीमांचल-पूर्वी बिहार रीजन- कुल सात सीटें


अररिया - UPA- आरजेड़ी


किशनगंज- NDA- जेडीयू/राजद


पूर्णिया- NDA- जेडीयू


कटिहार- NDA- जेडीयू


भागलपुर- UPA- आरजेडी


बांका - UPA- आरजेडी


जमुई - NDA- एलजेपी


सीमांचल पूर्वी बिहार इलाके में पिछली बार महागठबंधन को 5 सीट मिली थी. इस बार एनडीए को चार सीटें मिल रही हैं और महागठबंधन के खाते में तीन सीटें जा रही हैं. मुस्लिम बहुल किशनगंज राजद जीत सकती है.


मगध- भोजपुर रीजन- 12 सीटें


मुंगेर - NDA- जेडीयू


नवादा- NDA- एलजेपी


नालंदा- NDA- जेडीयू


पटना साहिब -NDA- बीजेपी


पाटलिपुत्र -NDA- बीजेपी


जहानाबाद- UPA- आरजेडी


गया - NDA- जेडीयू


औरंगाबाद - NDA- बीजेपी


काराकट- UPA- आरएलएसपी


सासाराम- NDA- बीजेपी


बक्सर- NDA- बीजेपी


आरा - NDA- बीजेपी


इस रीजन में जहानाबाद की सीट एनडीए इस बार हार रही है. काराकाट पिछली बार एनडीए के खाते से उपेंद्र कुशवाहा को मिली थी इस बार महागठबंधन में आरजेडी के अलावा एक मात्र सीट काराकाट है जहां से सहयोगी आरएलएसपी की जीत हो रही है.

           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top