यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 11, 2019

17वीं बार लोकसभा चुनाव 104 साल की उम्र में डाला वोट

पहले चरण के चुनाव के तहत लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों का उत्साह देखते ही बना जमुई जिले में भी लोकतंत्र के महापर्व की एक जीती जागती तस्वीर आई. यहां 104 साल के वृद्ध वोट डालने पहुंचे.------वो जमुई के बिठलपुर वार्ड संख्या 17 के वोटर थे और उन्होंने सुबह ही अपना मतदान किया------ वोट डालने पहुंचे राजहंस को देखने के लिए मतदान केंद्र पर वोटर्स की भीड़ लगी रही.----बिहार की जमुई सीट से जहां रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान एनडीए के उम्मीदवार हैं वहीं महागठबंधन के खाते से ये सीट रालोसपा के भूदेव चौधरी को गई है--------


                                           à¤²à¥‹à¤•à¤¤à¤‚त्र के महापर्व में इस बुजुर्ग की भी रही हिस्सेदारी, 104 साल की उम्र में डाला वोट    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top