ऋतिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता भले भी खत्म हो गया हो लेकिन इनके बीच प्यार अभी भी बरकरार है. शायद यही वजह है कि ये दोनों एक-दूसरे को हर मौके पर सपोर्ट करते नजर आ जाते हैं. ---- चार साल की कोर्टशिप के बाद 20 दिसंबर 2000 को उन्होंने शादी की थी. वहीं दोनों ने 2014 के नवंबर में तलाक ले लिया था.------इस बीच रितिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को लेकर 100 करोड़ रुपये की सेटलमेंट की बात भी सामने आई थी, लेकिन सुजैन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. ------

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें