भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हुई ---. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया. अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया. ------------------पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है. उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम 'बेहद बीमार' मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे.-----------डोनाल्ड ट्रंप बोले- दोनों देशों से अच्छी खबर आ रही है---अटारी बॉर्डर पर इस वक्त गजब का जोश देखने को मिला--- . अटारी बॉर्डर से कुछ दूर काफी लोग मौजूद रहे . अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ और एयरफोर्स के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे --------- अभिनन्दन के आने की ख़ुशी में जमकर ख़ुशी देखने को मिली ------और पटाखा फोड़े गया ----------------- पाकिस्तान के हाथो पकड़े जाने जाने के बाद से ही अभिनन्दन की रिहाई को लेकर पूरे देश में दुआ का दौर जारी था --------------विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का f.16 विमान मार गिराया---- इसी दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया-- पैराशूट से कूदे लेकिन कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया--------अभिनंदन की पत्नी का नाम तन्वी मारवाह है. तन्वी भी एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें