बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद कई मंच पर अपने दिल का दर्द बंया कर चुकी हैं---- उन्होंने बीते दिनों सुपर डांसर शो में एक रोमांटिक ट्रैक सुनने के बाद इमोशनल होते हुए कहा थाए ष्मैं बहुत दुखी हूंण्ष् शो के बाद नेहा के फैंस ने हिमांश कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोल कियाण् इसके बाद नेहा कक्कड़ अपने एक्स बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में उतर आई हैं...नेहा कक्कड़ ने ट्वीट करते हुए लिखाए ष्मैंने कई आर्टिकल पढ़ेए जो बहुत फेक और डिस्टर्ब करने वाले हैंण् मैंने कहा था कि दुखी हूं..... ये नहीं कहा कि मुझे धोखा मिला है..... अगर बात ईमानदारी की आती है तो वो बेस्ट हैण् आप सभी लोग उसे कसूरवार बनाना और गलत आरोप लगाना बंद करेंण् हम किसी की छवि को इस तरह खराब नहीं कर सकते हैं....नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का 4 साल लंबे रिलेशन के बाद बीते दिनों ब्रेकअप हो गया................


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें