जम्मू-कश्मीर
के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले से पूरा देश
दहल गया है. हमले में देश के 42 जवान शहीद हो गये हैं --- इस
आतंकी हमले से हर देशवासी पीड़ित महसूस कर रहा है. बॉलीवुड कलाकारों ने भी
आतंकियों की इस कायरता पर राेष व्यक्त किया है.---अभिनेता अक्षय कुमार ने
अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है - पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के
जवानों के लिए बेहद दुखी हूं. भगवान शहीद हुए हमारे जवानों की आत्मा को शांति दे----- अभिनेता
अनुपम खेर ने इस आत्मघाती हमले पर गहरा दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा
है - इस कायराना हमले के बारे
में जानने के बाद मैं दुखी भी हूं और गुस्सा. जिन परिवारों ने अपना बेटा, भाई, पति, पिता और बच्चों को इस
हमले में खोया है, उनके
लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और हमारे घायल जवानों के जल्द ठीक होने की भी
कामना करता हूं.----अजय
देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा - यह हमला भयानक है..
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा - पुलवामा से भयानक खबर आई है. आज जब लोग प्यार का त्योहार मना रहे हैं, तब नफरत करने वालों ने ये कायरना काम किया है.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा - पुलवामा से भयानक खबर आई है. आज जब लोग प्यार का त्योहार मना रहे हैं, तब नफरत करने वालों ने ये कायरना काम किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें