पुलवामा में आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हुए -------आतंकियों ने पुलवामा में हमारे जवानों की हत्या की, जो शहीद हुए उनको लेकर पूरा देश आज आक्रोशित है.-----इसका बदला लेने के लिए देश आतुर है---- आतंकियों ने जिनकी मदद से यह कायराना काम किया है. उनको माफ नहीं किया जाना चाहिए. पूरा देश इसको लेकर सरकार के साथ है. हमारे बिहार के दो जवान शहीद हुए है और एक घायल हुए है. आतंकियों ने कायराना हमला किया है. आतंकी हमले की साजिश करने वालों को जवाब दिया जायेगा.-----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें