झारखण्ड के बड़ी खबर आ रही है जहां , एडीजी ADG तदाशा मिश्रा बेटे ने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी --------गोली क्यों मारी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.----अत्रदेश मिश्रा ने बॉडीगार्ड दिलीप कुमार के सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी ली. एयरपोर्ट रोड इलाके में गाड़ी में उसके अलावा ड्राइवर मौजूद था----आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा एडीजी के पद पर तैनात हैं. अत्रदेश उन्हीं का बेटा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.-------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें