राजद परिवार में हमेशा चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप यादव नए साल में वृन्दावन जाने वाले है---------इधर कुछ दिनों से लगातार तेजप्रताप जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों से भी रूबरू हो रहे हैं. -----गुरुवार को जब वे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे नववर्ष पर वृंदावन जाएंगे.-----तेजप्रताप ने कहा कि अपने नये वर्ष की शुरुआत वृन्दावन से करना चाहते हैं.------ऐश्वर्या को राधा बताने वाले तेजप्रताप ने कहा कि उनकी कोई राधा नहीं है --------------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें