यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, नवंबर 16, 2018

पटनासिटी--गायघात में बैंक मैनेजर पर कातिलाना हमला,3 लुटेरे की धुनाई

पटना सिटी के गायघाट बजरंगपुरी में बैंक मैनेजर को पत्थर मारकर लूटने का प्रयास को कॉलोनीवासी ने बिफल साबित कर दिया,,बताया जाता है कि रात 12 बजे 3 की संख्या में आये लुटेरो ने पहले बैंक मेनेजर पर कातिलाना हमला कर दिए जिससे मैनेजर का सर फट गया,हो हंगामा के बाद कॉलोनी के लोग जमा हो गए और सभी लुटेरो की जमकर    धुनाइ कर दी आलमगंज की पुलिस ने तीनो को हिरासत में लेकर जेल भेज दी,तो वही घायल मेनेजर को इलाज के लिए Nmch भेज दिया है,,,,वही स्थानीय नागरिक का कहना है कि आये दिन इस कॉलोनी में चोर और स्मैकियर का उत्पात रहता है लेकिन पुलिस की गस्ती नही होने से कॉलोनी वासी परेशान रहते है,नवरात्र के दिन भी कॉलोनी वालो ने बाइकर गैंग के 8 लड़को की ज़बरदस्त धुनाई कर दी थी
             
                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top