यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, नवंबर 17, 2018

पटना सिटी-मूर्ति विसर्जन में जमकर हुई गुंडागर्दी,2 को गोली मारी,1 को चाकू

पटना सिटी में मूर्ति विसर्जन के नाम पर अपराधियों का तांडव जारी है। खाजेकला और आलमगंज थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने दो युवक को जहां गोली मार दी, वहीं एक युवक को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच में कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पहली घटना खाजेकला थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार के पास का है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान अपराधियों ने गोलू नामक एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी। घायल गोलू चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर का रहने वाला बताया जाता है। वहीं दूसरी घटना  इसी थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड का है, जहां विसर्जन जुलूस से लौट रहे राहुल कुमार नामक एक युवक को अपराधियों ने पैर में गोली मार दी। घायल राहुल खाजेकला थाना क्षेत्र के छोटी बाजार का निवासी बताया जाता है। वहीं तीसरी घटना क्रम आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके का है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने बबलू नामक युवक को चाकू मार दी।  एक साथ तीन आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पटना पूर्वी राजेंद्र सिंह भील ने एनएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।  सिटी एसपी ने सभी हमलावरों की जल्द ही पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने की बात दोहराई है।  घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।।                     

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top