यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, सितंबर 10, 2018

फिल्म का ट्रेलर देख रोती हैं मां---मृणाल ठाकुर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही लव सोनिया में नजर आने वाली हैं. ये एक्ट्रेस ऋतिक रोशन की जबरदस्त प्रशंसक है. उन्होंने कहा, ऋतिक के साथ काम करना सपने की तरह था जो अब सच साबित होने वाला है. बता दें कि मृणाल ऋतिक के साथ आनंद कुमार की बायोपिक "सुपर 30" में बहुत जल्द नजर आएंगी......मृणाल ने बताया, "फिल्म की स्क्रिप्ट हार्ड हिटिंग है, लेकिन मैंने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. फिल्म में मेरी कहानी सोनिया की है जो अपनी बहन की तलाश में गांव से अलग-अलग शहरों तक जाती है." ...डेमी मूर जैसी अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिला." मृणाल ने बताया कि वो महाराष्ट्र के धुलिया जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता बैंक की जॉब में थे. घर में बहन और छोटा भाई भी हैं. बचपन से ही मुझे किसानों और उनकी जिंदगी के बारे में बताया गया है...मृणाल ने यह भी बताया, "लव सोनिया की कहानी सुनकर मेरी मम्मी काफी परेशान हो जाती हैं. आज भी ट्रेलर देखकर मम्मी रो देती हैं." लव सोनिया का निर्देशन तबरेज नूरानी ने किया है....." सुपर 30 में काम मिलने को लेकर मृणाल ने बताया, "मैं ऑडिशन देकर भूल गई थी. 6 महीने बाद मुझे दोबारा टेस्ट के लिए बुलाया गया. 4 राउंड के बाद निर्देशक विकास बहल के सामने टेस्ट हुआ. बाद में पता चला कि मुझे फिल्म में ले लिया गया है. मैं ऋतिक रोशन के अपोजिट काम करने वाली हूं."

                                                     à¤¬à¥‰à¤²à¥€à¤µà¥à¤¡ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर image के लिए इमेज परिणाम   
                                                   

                                                        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top