राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी स्त्री का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में भी शानदार है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अकेले हॉलीवुड की The Nun को टक्कर दे रही है.----हाल ही में दुनियाभर में रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म "द नन" भारत में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. कमाई के मामले में ये फिल्म कई हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है..... द नन भारत में अब तक रिलीज 'कंज्यूरिंग सीरीज' की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है......बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी "स्त्री" भी पर धूम मचाए हुए है. स्त्री का कलेक्शन 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है....

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें