फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही काजोल फिल्म में उन्होंने सिंगल मदर का किरदार निभाया है और उनके बेटे की भूमिका में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन नजर आयेंगे. ----फिल्म को अजय देवगन के होम प्रोडक्शन तले बनाया गया है ---रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अमिताभ बच्चन कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्म में वे खुद का ही रोल अदा करेंगे.----अमिताभ बच्चन फिल्म में काजोल के साथ सालों बाद नजर आयेंगे. इससे पहले दोनों को फिल्म कभी खुशी कभी गम में देखा जा चुका है. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा न कहना के एक गाने ‘रॉक एंड रोल सोनिए’ में भी अमिताभ बच्चन संग दिख चुकी हैं. दोनों को फिर पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें