यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 15, 2018

आसारा शेल्टर की आरोपी मनीषा दयाल का ससुराल पटना सिटी के भद्रघाट में

पटना के राजीव नगर आसरा शेल्टर होम केस की आरोपी मनीषा दयाल उर्फ मनीषा वर्मा उर्फ मिली..के बारे में कई चौकाने वाला खुलासा सामने आया है, हाई प्रोफाइल और ऐसो आराम की चाहत ने मिली को मनीषा दयाल बनना पड़ा....इसे चाहत ने मनीषा को अपने पति से अलग करने में अहम् रोल निभाया,,आपको बता दे कि आसरा शेल्टर होम की आरोपी मनीषा दयाल की शादी 1996 में पटना सिटी के भद्रघाट के रहने वाले राजीव वर्मा से हुई थी, सदी के बाद उसको दो बेटे भी हुआ जो पटना के नामी स्कूल में पढ़ते है,,लेकिन बड़ा बनने की चाहत ने मनीषा को उसके पति से अलग होना पड़ा,और मनीषा बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में रहने लगी तो वही उसके पति राजीव बदरघाट में ही रहता है और कपड़े का व्यापार करता हैं, राजीव ने मनीषा के साथ लव मैरिज किया था....मनीषा दयाल राजद की पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिक़ी की साली भी बतायी जाती है,,बात यही ख़त्म नही होती ,रीगा के विधायक अमित टुन्न ने तो अपना 35 लाख का गाड़ी मात्र 1 रुपए में ही दे दिया

           



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top