पटना सिटी -खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली loharwa घाट इलाके में गुरुवार के दिन 30 वर्षीय मंतोष नामक युवक को गोली मार दिया जहाँ उसकी मौत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई।मंतोष के परिजनों ने बताया कि मन्तोष को उसी के दोस्त मनीष,सुभाष,देबी समेत कई लोग घर से बुलाकर बाहर ले गया जहाँ किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ उसके बाद मेरा बेटा मन्तोष को गोली मार दिया उसके बाद ईंट-पत्थर से मार कर मेरा बेटा को हत्या कर दिया।घटना के 48 घण्टा हो गया लेकिन पुलिस अबतक कोई कारवाई नही की बल्कि हम ही लोगो को पुलिस परेशान कर रही है इसलिय अभी हमलोग खाजेकलां मोड़ पर अशोकराज पथ पर मंतोष का शव रख कर प्रदर्शन किया साथ ही पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Live News
शुक्रवार, जुलाई 27, 2018
पटना सिटी में श् व् के साथ लोगो ने अशोक राजपथ जाम किया
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें