यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 20, 2018

पटना सिटी के आलमगंज में विवाहिता ने की आत्महत्या

-पटना सिटी,-आलमगंज थाना क्षेत्र के पोलटेक्निक कॉलेज रोड़ के पास बॉबी नाम की 21 वर्षीय महिला ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।आत्महत्या का कारण बॉबी के पति मोहमद फिरोज पैसा का डिमांड बॉबी से करते और नही देने पर दूसरी शादी करने का धमकी देते थे।जबकि बॉबी और मोहमद फिरोज दोनों एक दूसरे से प्यार कर ही चार साल पहले निकाह किया था लेकिन इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच पैसा को लेकर दूरिया बढ़ती गई।बॉबी और फिरोज दोनों एक बच्चे के माता-पिता है।बॉबी पति के आदतों और धमकी से परेसान होकर आज सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचकर पति फिरोज को ग्रिफ्तार कर मामले की जाँच में जुट गई।

         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top