यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, जुलाई 22, 2018

PATNA CITY..अगमकुआं थाना के सब इंस्पेक्टर ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया


अब सरकारी जमीन को सरकार के मुलाजिम ही कब्जा करने में लगे है वो भी संविधान निर्माता अम्बेडकर की मूर्ति लगवाकर।गौरतलब है कि अगमकुआँ थाना में पद स्थापित एस.आई.धर्मेंद्र पासवान ने कुछ दिन पहले गरीव और दलित बच्चो को पढ़ाने के लिये अगमकुआँ थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़ी जमीन में स्कूल खोला,दो दिन पूर्व उसी जमीन पर स्कूल के साथ-साथ संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति आनन-फानन में वैठा कर आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हाथों मूर्ति का अनावरण उसी हाउसिंग बोर्ड के जमीन पर किया गया।पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पटना मध्य के विधायक अरुण कुमार सिंहा,जेडीयू विधायक श्याम रजक समेत कई गणमान्य लोग पहुँचे। संबिधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दलित जब भी विकाश की कार्य के लिए सोचते है तो लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखते और कहते कि यह सरकारी जमीन जबरन कब्जा कर रहे है और बही सत्ता प्रेमी जमीन को मॉल बनाने के लिए जमीन कब्जा करते है तो कोई नही बोलता।अब यह जमीन पर दलित,शोषित,पिछड़ा,अतिपिछड़ा के देवता डर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति लग गई है अब इसे कोई छेड़-छाड़ करेगा उसका हाथ तोड़ दिया जायेगा ये बात जीतनराम माँझी ने मूर्ति अनावरण के दौरान कहा गौरतलब है कि अगमकुआँ थाना में पदस्थापित एस.आई धर्मेंद्र पासवान ने सरकारी जमीन को कब्जा करने के लिये पहले स्कूल खोला और उसके बाद संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण पक्ष-विपक्ष नेताओ को बुलाकर अनावरण करवा दिया जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश है।


                                                              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top