मुजफ्फरपुर/सरैया : बरात में डांस को लेकर सरैया थाने के अभि छपरा गांव में बुधवार रात गोली मार कर एक महादलित युवक की हत्या कर दी गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरातियों को लेकर आयी नौ गाड़ियों में आग लगा दी. बरातियों से लूटपाट कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा. दूल्हे की भी पिटाई कर दी. .......दुल्हन के घर में भी लूटपाट की गयी. उसके घर का एक भी सामान नहीं छोड़ा गया. सूचना मिलते ही डीएसपी सरैया डॉ शंकर झा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. ......अभि छपरा गांव के भगेरन राय की बेटी पारू थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र विपिन से तय हुई. बुधवार को बाजिदपुर से बरात आयी थी. रात साढ़े दस बजे के आसपास दरवाजा लगाने के दौरान नाचने को लेकर बरातियों व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया.....इसी दौरान अवैध हथियार से वासुदेव मांझी के पुत्र नवीन मांझी को गोली मार दी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया......लड़की पक्ष से पचास मीटर पर ही नवीन का घर था. उसकी मौत की जानकारी मिलते ही उसके टोले की महिलाएं व पुरुषों ने लाठी, डंडे व लोहे की रॉड लेकर दुल्हन समेत उसके आसपास के चार घरों पर हमला बोल दिया......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें