पटना में फन डे का आयोजन समर्पण चाइल्ड कंसर्न द्वारा कंकड़बाग किया गया।जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से) के रास्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से ई अजय यादव ने किया।इस मौके पर डॉ शिवाजी कुमार को बिहार राज्य निशक्तता आयुक्त के रूप में पड़ ग्रहण करने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बधाई दी।अपने संबोधन में ई अजय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा है।निशक्त अगर शादी करता है तो राज्य सरकार उन्हें एक लाख रुपया सहायता राशि प्रदान करती है।और अगर एक निःशक्त दूसरे निःशक्त से शादी करता है तो उन्हें दो लाख रुपया मिलेगा।परंतु अगर वह अंतर जातीय शादी करता है तो उन्हें तीन लाख रुपये सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।मंच का संचालन संदीप कुमार ने किया।इस मौके पर मधु श्रीवास्तव,डॉ सुभाष चंद्रा,धनवंत सिंह राठौड़,विश्वेन्द्र प्रसाद ने भी संबोधित किया।
Live News
रविवार, मई 13, 2018
पटना में फन डे का आयोजन
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें