यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, मई 10, 2018

पटना पुलिस ने पांच किडनैपर को गिरफ्तार किया....एसएसपी मनु महाराज

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी इलाके से छपरा से अपह्रत युवक को पांच किडनैपर समेत एक लॉज से बरामद किया गौरतलब है कि पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सन्नी 9th क्लास में पढ़ने वाला छात्र का अपहरण सोनपुर बस स्टैंड से अपराधियों ने कर लिया था और छात्र के परिजनों से  60 लाख  का डिमांड अपराधियों ने किया था इसके बाद छपरा पुलिस और पटना पुलिस के सहयोग से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है और इस मामले में पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है..... दो अपराधी बहादुरपुर थाना इलाके के पंचवटी लॉज छुप कर रहे थे जिसे पटना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है अभी तक कुल 5 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस पूरे मामले की जाँच पटना के एस.एस.पी.कर रहे है.....

                                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top