यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अप्रैल 22, 2018

SSP मनु महाराज ने महिला जमादार को किया निलंबित

पटना सिटी:-बहादुरपुर थाना के महिला जमादार बकुल खान को पटना के एस.एस.पी.मनु महाराज ने निलंबित कर दिया।गौरतलब है कि मुसलहपुर निवासी राधा रमन चौधरी का मोबाईल गुम हो गया जिसकी शिकायत वो बहादुरपुर थाना में दर्ज करने गया लेकिन थाना जाने पर जमादार महिला ने मोबाईल गुम होने का मामला दर्ज करने से इनकार किया,युवक द्वार आग्रह करने पर जमादार महिला ने कहा कि जिस तरह से मैं लिखवाती हूँ वैसे लिखों नही तो यहाँ से निकलो जब युवक ने विरोध किया तो महिला पुलिस ने उसके साथ मार-पीट किया तब युवक ने वीडियो बना लिया और वीडियो को बायरल कर दिया जिसकी जानकर पुलिस कप्तान मनु महाराज को मिली मनु महाराज ने तुरंत मामले को जाँच कर जमादार महिला को निलंबित कर दिया बही निलंबित जमादार महिला ने बताया कि हमपर लगाया गया आरोप गलत है........

                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top