गुरु पर्व बैशाखीखालशा पंथ के 319 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रधालुओ द्वारा भव्य नगर कृतन निकाला गया ! पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन कई इलाकों से नगर भ्रमन करता हुआ देर साम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचा ! इस नगर कृतन में देस- विदेश से आये हजारो की संख्या में आये सिख श्रधालुओ ने भाग लिया ! हाथी घोडा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी ! इस नगर कृतंन में कई जवाजो ने अपने करतव भी दिखाए ! आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया ! गौरतलव है की कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में वैशाखी पुरे धूम धाम से मनाया जाएगा !
बाइट :-
ज्ञानी इकबाल सिख ( जत्थेदार )
बाइट :-
ज्ञानी इकबाल सिख ( जत्थेदार )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें