यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अप्रैल 13, 2018

Patna city Guru parv julus

गुरु पर्व बैशाखीखालशा पंथ के 319 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रधालुओ द्वारा भव्य नगर कृतन निकाला गया ! पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन कई इलाकों से नगर भ्रमन करता हुआ देर साम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचा ! इस नगर कृतन में देस- विदेश से आये हजारो की संख्या में आये सिख श्रधालुओ ने भाग लिया ! हाथी घोडा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी ! इस नगर कृतंन में कई जवाजो ने अपने करतव भी दिखाए ! आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया ! गौरतलव है की कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में वैशाखी पुरे धूम धाम से मनाया जाएगा !

बाइट :-

ज्ञानी इकबाल सिख ( जत्थेदार ) ​
                       



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top