स्टोरी:-पटना साहिब महोत्सव।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-13-04-018।
एंकर:-पटना सिटी-पर्यटन विभाग एवं जिला प्रसाशन पटना द्वारा दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव का आयोजन राजकीय हाई स्कूल परिसर स्त्तिथ सिटी फील्ड में आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया।इस मौके पर पटना के मेयर सीता साहू,जिलाधिकारी कुमार रवि,पर्यटन सचिव पंकज कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।इस पटना साहिब महोत्सव में सूफी कलाकार पॉप सिंगर हंस राज हंस समेत कई मुम्बई से आये कई कलाकार ने आकर धूम मचा दिया जिससे श्रोता का भी मन मोह लिया।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-13-04-018।
एंकर:-पटना सिटी-पर्यटन विभाग एवं जिला प्रसाशन पटना द्वारा दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव का आयोजन राजकीय हाई स्कूल परिसर स्त्तिथ सिटी फील्ड में आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया।इस मौके पर पटना के मेयर सीता साहू,जिलाधिकारी कुमार रवि,पर्यटन सचिव पंकज कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।इस पटना साहिब महोत्सव में सूफी कलाकार पॉप सिंगर हंस राज हंस समेत कई मुम्बई से आये कई कलाकार ने आकर धूम मचा दिया जिससे श्रोता का भी मन मोह लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें