कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी क्लासेज' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी कलाकारी का जादू बिखेर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर इन दिनों मुश्किल में हैं......कम उम्र में कॉमेडी और मिमिक्री के जरिये घर-घर पहचान बना चुके सिद्धार्थ सागर पिछले सालभर से डिप्रेशन में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनकी फेसबुक फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी दी......जब यह खबर मीडिया में तेजी से फैल गयी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया......सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए बताया, मेरे पैरेंट्स अलग हो चुके हैं और मैं अपनी मां के साथ रहता था. मां के अकेलेपन को देखते हुए मैंने ही उन्हें नया हमसफर ढूंढने के लिए सुझाव दिया था......इसके बाद मेरी स्थिति बदलने लगी. मेरी मां और उनके दोस्त मुझे जूस या खाने के साथ बायोपोलर डिसऑर्डर (दिमागी बीमारी) की गोलियां देते थे, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में जाने लगा.......मेरी मां ने मेरे बैंक अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिये और मुझे बीमार बताकर रीहैबिलिटेशन सेंटर में भेज दिया. वहां मुझे बहुत मारा-पीटा गया........
Live News
मंगलवार, अप्रैल 03, 2018
मेरी मां ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे ड्रग्स दिया और पागलखाने भेजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें