चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मोबाइल्स ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो एफ7 को भारत में लांच कर दिया है....इस हैंडसेट के बड़े फीचर्स की बात करें, तो Oppo F7 में यूजर को 6.2 इंच
का फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड
8.1 ओरियो मिलेगा. डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन में ऐप इन
ऐप मल्टी टास्किंग फीचर भी मौजूद है......
Oppo F7 के फीचर्स
Oppo F7 के फीचर्स
- डिस्प्ले - 6.20 इंच
- रिजॉल्यूशन - 1080x2280 पिक्सल
- एस्पेक्ट रेशियो - 19:9
- प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर
- ओएस - एंड्रॉयड 8.1
- फ्रंट कैमरा - 25MP
- रियर कैमरा - 16MP
- रैम - 6GB
- स्टोरेज - 64GB
- बैटरी - 3400mAh
- डाइमेंशन - 156x75.3x7.8 mm
- वजन - 158 gm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें