पटना की पुलिस अपनी करतूतों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहती है......इन दिनों घूस में बकरा लेना भी शुरू कर दिया है......मामला कोतवाली थाना की पुलिस का है जिसने बेगूसराय के चार छोटे व्यवसायियों को पहले तो बिना किसी कारण के एक पिकअप वैन समते पकड़ा. सभी व्यवसायी बेगूसराय से खस्सी लेकर पटना पंहुचे थे. इसी दौरान कोतवाली थाना की पुलिस ने. नशे में धुत्त एक शख्स मिला जिसे पुलिस ने पकड़ लिया..... लेकिन साथ ही 28 बकरों को भी पुलिस ने रात भर पकड़ कर थाना मे रखा..... बाद में पुलिस ने सभी बकरों को छोड़ दिया लेकिन एक बकरे को घूस के तौर पर जबरन रख लिया गया.......बाद में न सिर्फ घूस के नाम पर बकरा लेने वाला पुलिसकर्मी पहचाना गया बल्कि व्यवसायी को पार्टी के लिये थाने में रखा गया बकरा भी मिल गया.......
Live News
मंगलवार, मार्च 27, 2018
घूस में बकरा लेते पटना पुलिस कैद
Labels:
Big breaking..Patna
crime
Hindi
Hindi
Labels:
Big breaking..Patna,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें