यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मार्च 14, 2018

पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत मंगल तालाब परिसर में गैंगवार

..पटना सिटी के  चौक थाना अंतर्गत  मंगल तालाब परिसर में अपराधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के सदस्यों के बीच पहले चाकूबाजी हुई फिर गोलियां चलीं। चाकू के वार से मालसलामी इलाके का रहने वाले 20 वर्षीय युवक आयुष  की मौत हो गई। वहीं परिसर के जॉ¨गग ट्रैक पर खड़े होकर लेजर शो देख रहे मुंबई के 22 वर्षीय सिख युवक के पैर में गोली के छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया.....आयुष के दोस्त बिट्टू ने पुलिस को बताया कि चाकूबाजी में मोनू पटेल, विकास कुमार उर्फ ब्लैक बेरी, दानिश, राजू एवं अन्य शामिल हैं.... वहीं पुलिस ने इस मामले में रात को एक युवक को उठा लिया है...सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा का कहना था कि अपराधियों के दो गुटों के बीच फाय¨रग हुई है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है.......

                                                     crime image के लिए इमेज परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top