यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मार्च 14, 2018

पटना सिटी चाकू बाजी में मिक्कू की मौत से गुस्साये परिजनों ने किया सड़क जाम और हंगामा

बीते 13 मार्च को रात्री में पटना सिटी के मंगल तालाब परिसर में हुए गोलीबारी और चाकू बाजी में घायल मिक्कू की PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई ! मौत से गुस्साये परिजनों ने चौक थाना के पास अशोक राजपथ पर शव को रख कर किया जाम और हंगामा । साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की ! बही पुलिस ने सड़क जाम कर प्रदर्शन हंगामा कर रहे लोगो पर लाठियां बरसाई ।गौरतलव है की पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब परिसर में दो गुटों में गोली बारी और चाक़ू बाजी में एक गुट ने दूसरे गुटों के एक सदस्य को चाकू से मारकर घायल कर दिया, बही गोली बारी में मंगल तालाब पर लेजर शो देखने आये एक सिख श्रद्धालु गोली से घायल हो गया था ! चाकू बाजी में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भेजा गया ! बही पैर में गोली लगने से घायल सिख श्रद्धालु ने अपना इलाज निजी नर्सिग होम में कराया है ! चाकू से गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मिक्कू के रूप में किया गया था और उसकी इलाज PMCH में चल रहा है ,जहाँ इलाज के दौरान मिक्कू की मौत हो गई और पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था , पोस्टमार्टम से शव मिलने के बाद ,परिजनों में मिक्कू की मौत पर आक्रोश था , और वे आज चौक थाना के पास शव को रखकर जाम किया और अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की ! 

                                                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top