भारत के बैंक से 9000 करोड़ लेकर फरार होने वाले विजय माल्या तीस साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं. विजय माल्या 30 साल छोटी पिंकी लालवानी से शादी करेंगे.....भारत से भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या फिलहाल लंदन में रह रहे हैं .....विजय माल्या की इस शादी में कैटरीना, दीपिका और नरगिस फखरी शामिल होंगी......इन तीनों अभिनेत्रियों की करियर की शुरुआत विजय माल्या के किंगफिशर कंपनी की 'कैलेंडर गर्ल' से हुई थीं........दीपिका पादुकोण विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ कुछ दिनों के लिए रिलेशनशिप में भी थे. .....विजय माल्या की यह तीसरी शादी है....
Live News
शनिवार, मार्च 31, 2018
देश का भगोड़ा विजय माल्या लन्दन में कर रहा शादी शामिल होगी, कैटरीना और दीपिका होंगी शामिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें